कीजो केसरी के लाल लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

कीजो केसरी के लाल लिरिक्स kijo kesari ke laal lyrics

कीजो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा ये काम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम,
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम।।


दीन हीन के सहारे,
महावीर तुम हो,
अपने भक्तों की जगाते,
तकदीर तुम हो,
अपने भक्तों की जगाते,
तकदीर तुम हो,
हर दुखिया का हाथ,
तुम लेते हो थाम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम,
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम।।


महाबली महायोद्धा,
महासंत तुम हो,
लाते सूखे हुए बागों में,
बसंत में तुम हो,
लाते सूखे हुए बागों में,
बसंत में तुम हो,
तेरी भक्ति से आत्मा को,
मिलता आराम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम,
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम।।


पूरी सदा ही हमारी,
हर आस करना,
बाबा भक्तों को कभी ना,
निराश करना,
बाबा भक्तों को कभी ना,
निराश करना,
दोनों चरण तुम्हारे,
‘लख्खा’ के सुखधाम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम,
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम।।


कीजो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा ये काम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम,
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम।।


ये भी पढ़ें : बाजे रे मुरलिया बाजे लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Keejo Kesari Ke Laal Hanuman Bhajan By LAKHBIR SINGH LAKKHA [Full Song] Hanuman Jab Chale (youtube.com)

kijo kesari ke laal lyrics
Share This Article