खाटू में जो सजकर बैठा हम उसके दीवाने है

Prakash
1 Min Read

खाटू में जो सजकर बैठा हम उसके दीवाने है Khatu Me Jo Sajke Baitha Hum Uske Deewane Hai Lyrics

कई देवता इस दुनिया में,
सबके रूप सुहाने है,
खाटू में जो सजकर बैठा,
हम उसके दीवाने है।।


थोड़ा सा गोरा है,
थोड़ा सा काला है,
मेरा खाटू वाला,
जग से निराला है,
गांव गांव और गली गली में,
गूंजे रोज तराने है,
खाटु में जो सज कर बैठा,
हम उसके दीवाने है।


सरकार अनोखी है,
दरबार अनोखा है,
दिल से रिझा ले तू,
बड़ा अच्छा मौका है,
खाटू जाने की खातिर क्यों,
करता रोज बहाने है,
खाटु में जो सज कर बैठा,
हम उसके दीवाने है।।


सारे कलियुग में श्याम,
बस तेरी चर्चा है,
देवो में देव बड़ा,
तेरा ऊँचा दर्जा है,
‘श्याम’ के होठों पे सांवरिया,
तेरे ही अफसाने है,
खाटु में जो सज कर बैठा,
हम उसके दीवाने है।


कई देवता इस दुनिया में,
सबके रूप सुहाने है,
खाटू में जो सजकर बैठा,
हम उसके दीवाने है।।


ये भी पढ़ें : ज्योत जगाई है माँ हमने है भजनों की रात

इस भजन का वीडियो देखें : Kai Devta Is Duniya Me – Ravi Beriwal – Latest Khatu Shyam Bhajan – New Ravi Beriwal Bhajan 2017 (youtube.com)

Khatu Me Jo Sajke Baitha Hum Uske Deewane Hai Lyrics
Share This Article