खाटूजी जाने को जी ललचाता है लिरिक्स khatu jane ko ji lalchata hai lyrics
तर्ज – तुझको ना देखूं तो।
खाटूजी जाने को,
जी ललचाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है।।
शोहरत मिली है, इज़्ज़त मिली है,
जीवन को जीने की, ताक़त मिली है,
जब से मिला है तेरा सहारा,
जीवन में पीछे ना देखा दोबारा,
जीवन में पीछे ना देखा दोबारा,
सच है खाटू जाने से,
हर गम मिट जाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है।।
दुनिया के सारे, जितने भी हारे,
बाबा हमारे, उनके सहारे,
चाहे अमीर है चाहे ग़रीब है,
बाबा हमारे सबके करीब है,
सांवरिया तो सबके करीब है,
झोली को भरने में ना देर लगता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है।।
अच्छे हो चाहे जैसे हालात हो,
सर पे हमारे तेरा ही हाथ हो,
नैया ‘कन्हैया’ की चलती तुम्ही से,
दुनिया हमारी बाबा तुम्ही से,
तू ही तो प्रेमी को गले लगाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है।।
खाटूजी जाने को,
जी ललचाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है।।
ये भी पढ़ें : खाटू गाँव में उड़ रही धुल लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : Khatu Ji Jaane Ko Jee Lalchata Hai – Kanhiya Mittal Superhit – Most Popular Khatu Shyam Baba Bhajan (youtube.com)