जो भी आये तेरे द्वार होता उसका बेडा पार लिरिक्स

Jo Bhi Aaye Tere Dwar Hota Uska Beda Par Lyrics

Prakash
2 Min Read

जो भी आये तेरे द्वार होता उसका बेडा पार लिरिक्स Jo Bhi Aaye Tere Dwar Hota Uska Beda Par Lyrics

जो भी आये तेरे द्वार,
होता उसका बेडा पार,
सारे जग से निराला तेरा धाम है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।


ले ली है ध्वजा रींगस से तेरी,
और चल दिये नंगे पांव,
तेरे ही भरोसे और तेरी ही दया से हमें,
हर पग मिल जाये छांव
सच्चे मन से तेरा,
करते गुणगान है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।


हाथ में निशान मुझे रुकना नही है,
चलूँ बोलता मैं तेरी जयकार,
मैं हूँ श्याम प्रेमी मैं हूँ रंग रंगीला,
बाबा करना मेरा इंतजार,
कुछ ही दूरी पे दिखता,
तोरण द्वार है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।


मुझको भी सबको भी खूब भरोसा,
एक दिन देगा मुझे तार,
तुझपे करे कोई दिल से भरोसा,
कभी मिल ना सके उसे हार,
सारी दुनिया का तू ही,
निगेहबान है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।


जो भी आये तेरे द्वार,
होता उसका बेडा पार,
सारे जग से निराला तेरा धाम है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।


ये भी पढ़ें : एहसान तेरे इतने कैसे मैं चुकाऊंगा लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : “न्यू फिल्मी तर्ज जन्मदिन स्पेशल भजन” 🌹 सुनकर नाचने लगेंगे आप | @Mukeshmeenabhajan | Shyam Bhajan

Jo Bhi Aaye Tere Dwar Hota Uska Beda Par Lyrics
Share This Article