जिसको ये दुनिया हराए उसे श्याम जिताए लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

जिसको ये दुनिया हराए उसे श्याम जिताए लिरिक्स Jisko Ye Duniya Haraye Use Shyam Jitaye Lyrics

भक्तों की आंख से आंसू,
गिरते ना देख ये पाए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए,
सांसों का क्या है भरोसा,
कल आए या ना आए,
लेकिन जो इनको बुलाए,
विश्वास है आए,
ओ विश्वास है आए।।


कलयुग का सच्चा दर है,
परचा हर कदम कदम पे,
इस श्याम ने भर दी देखो,
खुशियां कितनी आंगन में,
जब श्याम कृपा हो जाए,
पतझड़ में सावन आए,
जिसको ये दुनियां हराये,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए।।


घनश्याम दयालु इतने,
साया बन साथ निभाते,
ये है तो हम जिंदा है ना,
होते तो मर जाते,
जिनको है श्याम सहारा,
बोलो कैसे गिर जाए,
जिसको ये दुनियां हराये,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए।।


हर दर्द इन्हे प्रेमी का,
अपना सा कमल लगता है,
प्रेमी के खातिर क्या ये,
बाबा कर ना सकता है,
जो श्याम पे होता निर्भर,
वो कभी ना धोखा खाए,
जिसको ये दुनियां हराये,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए।।


भक्तों की आंख से आंसू,
गिरते ना देख ये पाए,
जिसको ये दुनिया हराए,
उसे श्याम जिताए,
ओ उसे श्याम जिताए,
सांसों का क्या है भरोसा,
कल आए या ना आए,
लेकिन जो इनको बुलाए,
विश्वास है आए,
ओ विश्वास है आए।।


Also Read : Ab Haar Gaya Hun Shyam Lyrics अब हार गया हूँ श्याम भजन लिरिक्स

Watch this bhajan video on Youtube : श्याम जिताये | Shyam Jitaye | Sanjay Mittal | Shyam Baba Bhajan | Sanjay Mittal New Bhajan (youtube.com)

Jisko Ye Duniya Haraye Use Shyam Jitaye Lyrics

Share This Article