जिस दिन हमारे घर कीर्तन होगा लिरिक्स Jis Din Hamare Ghar Kirtan Hoga Lyrics
तर्ज – झिलमिल सितारों का।
जिस दिन हमारे घर,
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा,
ये अरदास हमारी बाबा,
सुनना होगा,
जिस दिन हमारें घर,
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।
सुंदर सी चौकी पर बाबा,
तुमको बिठाएंगे,
हाथों से बनाकर हार,
फूलों के पहनाएंगे,
तेरे इतर से महका,
आंगन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।
अष्ट गंध का छापा होगा,
सुंदर बागा होगा,
तेरे हाथ मेरी किस्मत का,
धागा होगा,
जैसे तू चलाए मुझे,
चलना होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।
मैं अज्ञानी बाबा कैसे,
तेरा यश गाऊंगा,
कैसे बाबा तेरे मैं,
लाड़ लड़ाऊंगा,
फिर भी तुझे मुझे,
सहना होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।
मैं गरीब हूँ बाबा चंदन,
तिलक कहां से लाऊंगा,
कैसे बाबा तेरे छप्पन,
भोग मैं सजाऊंगा,
‘चंटी’ का मान बाबा,
रखना होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।
जिस दिन हमारे घर,
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा,
ये अरदास हमारी बाबा,
सुनना होगा,
जिस दिन हमारें घर,
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।
ये भी पढ़ें : हैप्पी बर्थडे श्याम धनी का आया है लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : Mere Ghar Baba Tumhe Aana Hoga || Pawan Krishna || Latest Shyam Baba Bhajan 2024