झुका के नजरें प्रणाम कर लो

Jhuka Ke Nazre Pranam Kar Lo Lyrics

Prakash
2 Min Read

झुका के नजरें प्रणाम कर लो Jhuka Ke Nazre Pranam Kar Lo Lyrics

झुका के नजरें प्रणाम कर लो,
की श्याम सरकार आ रहे है,
की जिनके दर से मिला है सबको,
लो वो ही तशरीफ़ ला रहे है।।


हो ऐसा स्वागत ज़माना देखे,
कि आँखें भरके दीवाना देखे,
बजाओ ताली और ढोल ताशे,
हम गीत बाबा के गा रहे है,
झुका के नज़रे प्रणाम करलो,
की श्याम सरकार आ रहे है।


लीले पे बैठा और मुस्कुराया,
लीले ने पूछा तो ये बताया,
बड़ी देर से हिचकी आ रही है,
मेरे बेटे मुझको बुला रहे है,
झुका के नज़रे प्रणाम करलो,
की श्याम सरकार आ रहे है।


आया है कैसा हुजूम देखो,
सरकार के नाम की धूम देखो,
क्या भेंट रखूँ मैं इनके आगे,
जो मेरा खर्चा चला रहे है,
झुका के नज़रे प्रणाम करलो,
की श्याम सरकार आ रहे है।


वो मेरे मालिक मैं उनका नौकर,
रहूँगा बस मैं तो उनका होकर,
मैं इस जनम में ना खर्च पाऊँ,
वो मुझपे इतना लुटा रहे है,
झुका के नज़रे प्रणाम करलो,
की श्याम सरकार आ रहे है।


ये ‘राज’ कैसा असर हुआ है,
खाटू का जबसे सफ़र हुआ है,
मैं मैं नहीं हूँ वो हो गया हूँ,
वही रगों में समा रहे है,
झुका के नज़रे प्रणाम करलो,
की श्याम सरकार आ रहे है।


झुका के नजरें प्रणाम कर लो,
की श्याम सरकार आ रहे है,
की जिनके दर से मिला है सबको,
लो वो ही तशरीफ़ ला रहे है।।


ये भी पढ़ें : कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : झुका के नजरे प्रणाम कर लो श्याम सरकार आ रही है – Raj Pareek Ji || Khatu Shyam Kirtan – 4K HDR

Share This Article