जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए लिरिक्स Jab Jab Gyaras Hai Aaye Bas Khatu Hi Nazar Aaye Lyrics
Singer – Vishu Garg
तर्ज – जब कोई बात बिगड़ जाए।
जब जब ग्यारस है आए,
बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।
दर्शन करके तेरा प्रभु,
मैं झूम जाता हूँ,
चाहे कितना भी हो गम,
मैं भूल जाता हूँ,
आँखों ही आँखों में,
तुमसे कुछ बात हो जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।
तेरा नाम लेते ही,
मन की बगिया खिलती है,
एक टूटे हुए दिल को,
सांसे सी मिलती है,
तेरे दर पे मेरा ये सर,
हर बार झुक जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।
कीर्तन तेरा बाबा,
जब कानों में पड़ता है,
दुःख दर्द ‘विशु’ का,
सुनते ही मिटता है,
मन में भाव आता है,
अब ये ग्यारस ना जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।
जब जब ग्यारस है आए,
बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।
ये भी पढ़ें : सांवरियो सूत्यो काची नींद में भजन लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : ओ सांवरे ~ O Sanware || VISHU GARG || LATEST KHATU SHYAM BHAJAN 2022 || SCI BHAJAN OFFICIAL