Is Hare Ko Sahara Hai Hare Ke Sahare Ka Lyrics | इस हारे को सहारा है हारे के सहारे का

Prakash
2 Min Read

Is Hare Ko Sahara Hai Hare Ke Sahare Ka Lyrics | इस हारे को सहारा है हारे के सहारे का

विपदा में , संकट में,
मुश्किल में दास तुम्हारा
मेरे मन में हर क्षण में
कण कण में वास तुम्हारा

ये भव सागर का धोका
मेरी डूबा रहा है नौका
ये भव सागर का धोका
मेरी डूबा रहा है नौका
दे तेरी दया को झोका
मिलजाए छोर किनारे का

इस हारे को सहारा है
हारे के सहारे का
मैंने जब भी श्याम पुकारा है
हुआ दर्शन पालन हारे का


चरण में आया शरण में आया
मैं अज्ञानी
मेरी नादानी पे कृपा करो
हे शीश के दानी
मेरे कुल कुनबे की लाज की डोरी
श्याम धनि के हाथों में
बस तेरे नाम से चलता है
मेरा दाना पानी

ऐ तीन बाण के धारी
हे कलयुग के अवतारी
ऐ तीन बाण के धारी
हे कलयुग के अवतारी
मैं पापी तुच्छ भिखारी
बाबा तेरे द्वारे का

इस हारे को सहारा है
हारे के सहारे का
मैंने जब भी श्याम पुकारा है
हुआ दर्शन पालन हारे का


मेरी साँसों की माला पे तेरा
नाम है खाटू वाले
इक तू ही है जो खोले मेरी
बंद किस्मत के ताले

मेरे मन की हलचल पल पल
हर पल सब है तेरे हवाले
इस दुनिया में दिल नहीं लगता
दर पर मुझे बुलाले

मेरी डोर सम्भालो बाबा
मुझे दास बना लो बाबा – 2
अब हाथ थाम लो बाबा
इस किस्मत के मारे का

इस हारे को सहारा है
हारे के सहारे का
मैंने जब भी श्याम पुकारा है
हुआ दर्शन पालन हारे का

Also Read: Shyam Rangila Shyam Ka Ghoda Hai Neela Bhajan Lyrics | श्याम का घोड़ा है नीला भजन लिरिक्स

Watch this bhajan video on Youtube: Hare Ka Sahara || Parmen || Tijara Vines || Geeta Rabari || Nikuu Banna || Nirmal || Khatu Shyam Ji (youtube.com)

Hare Ko Sahara Bhajan
Share This Article