हे प्रभु मुझे बता दो भजन लिरिक्स Hey Prabhu Mujhe Bata Do Lyrics
हे प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ,
माया के बंधनो से,
छुटकार कैसे पाऊँ,
हें प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ।।
ना जानु कोई पुजन,
अज्ञानी हुँ मैं भगवन,
करना कृपा दयालू,
बंधन से छुट जाऊं,
हें प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ।।
मैं हुँ पतित स्वामी,
तुम हो पतित पावन,
अवगुण भरा ह्रदय है,
इसे कैसे मैं दिखाऊँ,
हें प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ।।
अच्छा हूँ या बुरा हूँ,
जैसा भी हूँ तुम्हारा,
ठुकराओ ना मुझे अब,
चरणों में सिर झुकाऊं,
हें प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ।।
हे प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ,
माया के बंधनो से,
छुटकार कैसे पाऊँ,
हें प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ।।
ये भी पढ़ें : तेरी शरण में आके मैं धन्य हो गया लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : बहुत प्यारा भजन – हे प्रभु मुझे बता दो चरणों में कैसे आऊं | पूज्य इंद्रेश जी महाराज