हरि नाम में क्या बंदिश दिन रात लीजिए Hari Naam Me Kya Bandish Din Raat Lijiye Lyrics
हरि नाम में क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
हरि नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए।।
औरो के पास जाने से,
क्या होगा फायदा,
चरणों में प्रेम अश्रु की,
चरणों में प्रेम अश्रु की,
बरसात कीजिये,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
प्रभु नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए।।
करने से पहले से काम तू,
सौ बार दिल से पूछ,
हरगिज ना कभी दिल से,
हरगिज ना कभी दिल से,
कुछ घात कीजिये,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
हरि नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए।।
मीरा ने पी के दुनिया को,
हाला दिखा दिया,
हरि नाम रस का प्याला,
हरि नाम रस का प्याला,
दिन रात पीजिये,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
हरि नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए।।
मिलने से जिनसे आप पर,
गन्दा असर पड़े,
हरगिज ना ऐसे लोगो से,
हरगिज ना ऐसे लोगो से,
मुलाकात कीजिये,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
हरि नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए।।
हरि नाम में क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
हरि नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए।।
ये भी पढ़ें : कईया बैठ्या हो चुपचाप बाबा थे म्हारा
इस भजन का वीडियो देखें : हरिनाम में क्या बंदिश || HARINAM ME KYA BANDISH – MUKUL DWIVEDI LIVE BHAJAN #jai_radha_madhav