हारे हारे तुम हारे के सहारे लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

हारे हारे तुम हारे के सहारे लिरिक्स hare hare tum hare ke sahare lyrics

हम हारे हारे हारे,
तुम हारे के सहारे।।


जब जब प्रेमी,
कहीं पे कोई रोता है,
आँख के आंसू से,
चरण को धोता है,
अक्सर तन्हाई में,
तुझे पुकारे,
ना जोर दिल पे चले,
हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।


तू है मेरा एक सांवरा,
मैं हूँ तेरा एक बांवरा,
सुनाता नहीं मेरी भला क्यों,
इतना बता दे क्या माजरा,
आता नहीं है समझ कुछ मुझे,
हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।


क्या दूँ तुझे क्या है मेरा,
जो है मेरा सब है तेरा,
तुमने दिया मुझको प्रभु सब,
दिल की कहूं सुनलो प्रभु अब,
तेरे भरोसे रहूं सांवरे,
हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।


तू साथ है तो डर ना सताए,
हर वक्त मेरा साथ निभाए,
खाटु बुलाकर दुखड़े मिटाए,
कैसे कन्हैया कर्जे चुकाए,
इतना बता दे मुझे सांवरे,
हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।


जब जब प्रेमी,
कहीं पे कोई रोता है,
आँख के आंसू से,
चरण को धोता है,
अक्सर तन्हाई में,
तुझे पुकारे,
ना जोर दिल पे चले,
हम हारे हारें हारे,
तुम हारे के सहारे।।


ये भी पढ़ें : दुनिया बदले चाहे बदले सारा संसार लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : हारे हारे तुम हारे के सहारे || Jai Shyam Baba || By Kanhaiya Mittal || Shyam Bhajan (youtube.com)

hare hare tum hare ke sahare lyrics
Share This Article