हर ग्यारस को बाबा तेरे धाम आऊँगा

Har Gyaras Ko Baba Tere Dham Aaunga Lyrics

Prakash
1 Min Read

हर ग्यारस को बाबा तेरे धाम आऊँगा Har Gyaras Ko Baba Tere Dham Aaunga Lyrics

हर ग्यारस को बाबा तेरे,
धाम आऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा।।


जो कुछ है पास सब दिया आपका है,
जो कुछ हूँ आज सब किया आपका है,
जो कुछ हूँ आज सब किया आपका है,
भक्तों के संग करने,
मैं गुणगान आऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा।।


जब से मैं श्याम तेरा हो गया हूँ,
क्या था मैं और अब क्या हो गया हूँ,
क्या था मैं और अब क्या हो गया हूँ,
नहीं उतार बाबा,
ये एहसान पाऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा।।


हारे हुए को बाबा हिम्मत दी तूने,
कीमत नहीं थी कोई कीमत दी तूने,
कीमत नहीं थी कोई कीमत दी तूने,
कहे ‘ब्रजराज’ महिमा,
उमर तमाम गाऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा।।


हर ग्यारस को बाबा तेरे,
धाम आऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा।।


ये भी पढ़ें : ग्यारस में तुम एक बार खाटू जाकर देख लो

इस भजन का वीडियो देखें : HAR GYARAS KO I Khatu Shyam Bhajan I BRIJRAJ SINGH LAKKHA I Full Audio Song

Share This Article