हर ग्यारस खाटू में मेरी एक हाजिरी हो Har Gyaras Khatu Me Meri Ek Hazri Ho Lyrics
तर्ज – तू किरपा कर बाबा।
हर ग्यारस खाटू में,
मेरी एक हाजिरी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखिरी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखरी हो।।
तेरे चरणों की सेवा,
जीवन भर श्याम मिले,
तेरी चौखट पर आके,
मन को आराम मिले,
मेरी किस्मत में बाबा,
तेरे दर की चाकरी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखरी हो।।
मुझे नाम मिले बाबा,
एक श्याम दीवाने का,
तेरे नाम की महिमा को,
जग में फैलाने का,
मेरी वाणी में ख्याति,
तेरे नाम की जगी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखरी हो।।
तुझको ही पुकारा है,
जब जब भी विपदा पड़ी,
मेरे सिर पर तूने श्याम,
लहराई मोरछड़ी,
तेरी कृपा की ना बाबा,
जग में बराबरी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखरी हो।।
ये ‘पवन’ तुझे बाबा,
भजनों से रिझाता रहे,
सांसों की माला को,
तुझपे ही लुटाता रहे,
हर जन्म लिखी तेरे,
भजनों की नौकरी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखरी हो।।
हर ग्यारस खाटू में,
मेरी एक हाजिरी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखिरी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखरी हो।।
ये भी पढ़ें : फागुन का महीना रंगों में रंगे हाथ
इस भजन का वीडियो देखें : Har Gyaras Khatu Mein || Pavan Sansar || Latest Shyam Baba Bhajan 2024 (youtube.com)