Haare Ke Sahare Shyam Mujhe Gale Laga Lo Na Lyrics हारे के सहारे श्याम मुझे गले लगा लो ना

Prakash
3 Min Read

Haare Ke Sahare Shyam Mujhe Gale Laga Lo Na Lyrics

हारे के सहारे श्याम, मुझे गले लगा लो ना,
मैं हार के आया द्वार, मुझको भी सम्भालो ना।।

* * * * *

मेरे श्याम तेरा डंका, सारे जग में बजता है,
तेरे दर पर आती है, दुनिया दीवानी,
भरे सबकी झोली, ये शीश का दानी,
मुझे भी प्रभु, एक पल तो निहारो,
मेरे सुने जीवन को, तुम ही सवारो
मेरे श्याम तेरा डंका, सारे जग में बजता है,
कहते है आंसू से, मेरा श्याम पिघलता है,
मेरा श्याम पिघलता है, हालात तो देख मेरी,
मुझको भी सम्भालो ना, मैं हार के आया तेरे द्वार ,
मुझको भी सम्भालो ना।।

* * * * *

गर आंख में आंसू है, तो किसको दिखाऊ मैं,
इन अश्को की धारा को, तुम ही सम्भालो,
आकर कन्हैया, अब मुझको बचा लो,
नही आओगे जो, बन कर खिवैया,
मैं मर जाऊंगा, तेरे दर पर कन्हैया
गर आंख में आंसू है, तो किसको दिखाऊ मैं,
अब छोड़ तेरे दर को, बता किस दर जाऊ मैं,
बता किस दर जाऊ मैं,
क्या नहीं संभालोगे, इतना तो बता दो ना,
मैं हार के आया द्वार , मुझको भी सम्भालो ना।।

* * * * *

हारे के सहारे हो, तो क्यों नहीं आते हो,
मुझे तुझसे चाहत है, इतनी मुरारी,
तेरे ही भरोसे पे, दुनिया हमारी,
नहीं आओगे तो, ये सोचेंगे प्यारे,
बस नाम के हो, हारे के सहारे
हारे के सहारे हो, तो क्यों नहीं आते हो,
क्या तुम भी श्याम प्रभु,
झूठा नाम कमाते हो,
झूठा नाम कमाते हो,
इस नाम का ही बाबा,
अब फ़र्ज़ निभा दो ना
मैं हार के आया तेरे द्वार, मुझको भी सम्भालो ना।।

* * * * *

मैंने सुना था कि दर पर, सब एक बराबर है,
कितनो को तारा है तुमने मुरारी,
वो तेरे भगत थे, वो तेरे पुजारी,
बराबर तो तब हो, जब हमको भी तारो,
वरना तू करता है, सौदा बिहारी
मैंने सुना था की दर पर, सब एक बराबर है,
पर लगता है मुझको, मेरा तो अनादर है,
मेरा तो अनादर है,
‘भानु’ को हराकर ये,
बदनामी पाओ ना,
मैं हार के आया द्वार,
मुझको भी सम्भालो ना।।

* * * * *

हारे के सहारे श्याम,
मुझे गले लगा लो ना,
मैं हार के आया द्वार,
मुझको भी सम्भालो ना।।

* * * * *

Also Read : Guzarish Hai Aao Bhajan Lyrics गुजारिश है आओ ये दर है सांवरे का भजन लिरिक्स

Watch this bhajan video on Youtube: Hare Ke Sahare Ho, To Kyu Nahi Aate Ho?… | Aakash Bhanu | Latest Shyam Bhajan 2024 (youtube.com)

Share This Article