ग्यारस में तुम एक बार खाटू जाकर देख लो

Gyaras Me Tu Ek Bar Khatu Jakar Dekh Lo Lyrics

Prakash
1 Min Read

ग्यारस में तुम एक बार खाटू जाकर देख लो Gyaras Me Tu Ek Bar Khatu Jakar Dekh Lo Lyrics

ग्यारस में तुम एक बार,
खाटू जाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।


रिंगस से खाटू तक जाना,
बाबा का निशान ले जाना,
बाबा की जयकार लगाना,
जय श्री श्याम बोलते जाना,
सुन लेंगे तेरी बाबा,
सुन लेंगे तेरी बाबा,
प्रीत लगा कर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।


भावों के पुष्पों से भक्तों,
बाबा को तुम खूब सजाना,
रंग बिरंगे फूलों से फिर,
बाबा का दरबार लगाना,
इत्तर से बाबा को तुम,
इत्तर से बाबा को तुम,
महका के देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।


मलमल श्याम कुंड में नहाना,
इससे काया कष्ट मिटाना,
ग्यारस की तुम रात जगाना,
बारस को फिर भोग लगाना,
‘प्रीति’ से तुम बाबा को,
‘प्रीति’ से तुम बाबा को,
भजन सुनाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।


ग्यारस में तुम एक बार,
खाटू जाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।


ये भी पढ़ें : जबसे हमने श्याम तेरा दीदार कर लिया

इस भजन का वीडियो देखें : Nirjala Ekadashi Special | खाटू जाकर देख लो ग्यारस में |Baba Khatu Shyam Bhajan| Preeti M. Malu – YouTube

Share This Article