Guzarish Hai Aao Bhajan Lyrics
तर्ज – मुसाफिर हूँ यारों।
गुजारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहाँ सबको आना है,
यहाँ सबको आना है
* * * * *
जिसने भी मेरे श्याम को,
दिल से मना लिया,
उसको सलोने श्याम ने,
अपना बना लिया,
वो दुखी रहे नहीं,
जो इनका है दीवाना,
गुजारिश हैं आओं,
ये दर है सांवरे का,
यहाँ सबको आना है,
यहाँ सबको आना है।।
* * * * *
कीर्तन भजन की महफिलें,
मिलती नसीब से,
जी भर के प्यारे श्याम को,
देखें करीब से,
किस पे कब कृपा करे,
ना इनका है ठिकाना,
गुजारिश हैं आओं,
ये दर है सांवरे का,
यहाँ सबको आना है,
यहाँ सबको आना है।।
* * * * *
अपने ही सुख की चाह में,
फिरता फिरे जहां,
पूंजी ये श्याम नाम की,
पाएगा फिर कहाँ,
साथ जायेगा नहीं,
दुनिया का खजाना,
गुजारिश हैं आओं,
ये दर है सांवरे का,
यहाँ सबको आना है,
यहाँ सबको आना है।।
* * * * *
तुमको बुला रहा कोई,
महसूस तो करो,
‘संजू’ हमारे साथ में,
कुछ दूर तो चलो,
रास्ता तो तय करो,
जो मंजिल को है पाना,
गुजारिश हैं आओं,
ये दर है सांवरे का,
यहाँ सबको आना है,
यहाँ सबको आना है।।
* * * * *
गुजारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहाँ सबको आना है,
यहाँ सबको आना है।।
* * * * *
Also Read: Shyama Sang Preet Bhajan Lyrics श्यामा संग प्रीत भजन लिरिक्स
Watch this bhajan video on Youtube: OFFICIAL VIDEO | गुज़ारिश है आओ By Ravi Beriwal | Guzarish Hai Aao| New Shyam Bhajan | Sci (youtube.com)