एक वादा यही आप से श्यामसुंदर लिरिक्स

Ek Wada Yahi Aap Se Shyam Sundar Lyrics

Prakash
1 Min Read

एक वादा यही आप से श्यामसुंदर लिरिक्स Ek Wada Yahi Aap Se Shyam Sundar Lyrics

एक वादा यही आप से,
श्यामसुंदर मुझे चाहिए,
हारने जब लगू दुख से मैं,
सामने सिर्फ तू चाहिए।।


आज तक तेरे बिन सांवरे,
एक भी ख्वाब देखा नहीं,
एक कदम भी चलूं तेरे बिन,
आज तक ऐसा सोचा नहीं,
जब सहारा ना मुझको मिले,
पास में सिर्फ तू चाहिए,
एक वादा यहीं आप से,
श्यामसुंदर मुझे चाहिए।।


मैं रहूं इस जहां में कहीं,
श्याम तू हो मेरे पास में,
तू बसे प्रार्थना में मेरी,
तू रहे मेरे एहसास में,
मेरी हिम्मत में ओ सांवरे,
बनके विश्वास तू चाहिए,
एक वादा यहीं आप से,
श्यामसुंदर मुझे चाहिए।।


पास जब कुछ नहीं था मेरे,
तूने सब कुछ दिया सांवरे,
जिंदगी के सफर में सदा,
साथी बनकर चला सांवरे,
‘मंत्री’ गाता रहे गुण तेरे,
ऐसी कृपा मुझे चाहिए,
एक वादा यहीं आप से,
श्यामसुंदर मुझे चाहिए।।


एक वादा यही आप से,
श्यामसुंदर मुझे चाहिए,
हारने जब लगू दुख से मैं,
सामने सिर्फ तू चाहिए।।


ये भी पढ़ें : तूने दिया मुझे मेरी औकात से ज्यादा लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : जब दुनिया से हार जाओ तो ये सुनना..एक वादा यही आपसे श्याम सुंदर मुझे चाहिएBy -Dwarka Mantri

Share This Article