एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरियां लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

Ek bar to radha ban kar dekho lyrics

एक बार तो राधा बनकर देखो, मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे, राधा यूँ रो रो कहे।।

* * * * *

क्या होते है आँसु, क्या पीड़ा होती है,
क्यू दर्द उठता है, क्यू आँखे रोती है,
एक बार आँसु तो बहाकर, देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो, मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे, राधा यूँ रो रो कहे।।

* * * * *

जब कोई सुनेगा ना, तेरे मन के दुखडे,
जब ताने सुन सुन कर, होंगे दील के टुकडे,
एक बार जरा तुम ताने सुनकर, देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो, मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,राधा यूँ रो रो कहे।।

* * * * *

क्या जानोगे मोहन, तुम प्रेम की भाषा,
क्या होती है आशा, क्या होती निराशा,
एक बार जरा तुम प्रेम करके, देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,राधा यूँ रो रो कहे।।

* * * * *

पनघट पे मधुबन में, वो इंतज़ार करना,
कही श्याम तेरे खातिर, वो घुट घुट के मरना,
एक बार किसी का इंतज़ार कर, देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो, मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे, राधा यूँ रो रो कहे।।

* * * * *

एक बार तो राधा बनकर देखो, मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे, राधा यूँ रो रो कहे।।

* * * * *

ये भी पढ़ें :

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है हिंदी लिरिक्स

Ek Baar To Radha Bankar Dekho Mere Sawariya Bhajan Lyrics
Share This Article