दिल करे मैं खाटू आऊं और खाटू में बस जाऊं

Dil Kare Main Khatu Aaun Bhajan Lyrics

Prakash
2 Min Read

दिल करे मैं खाटू आऊं और खाटू में बस जाऊं Dil Kare Main Khatu Aaun Bhajan Lyrics

दिल करे मैं खाटू आऊं,
और खाटू में बस जाऊं,
फिर श्याम तेरे चरणों को,
मैं छोड़ कहीं ना जाऊं,
तुम बसे जब खाटू में,
जीना मरना खाटू में,
सब कुछ अपना खाटू में,
ओ हारे के सहारे,
मेरे बाबा खाटू वाले,
श्याम बाबा खाटू वाले।।


भूला रींगस वाली राहें,
तुमसे नाता टूट गया,
तोरण द्वार आकर बाबा,
धोक लगाना छूट गया,
क्यों करते हो देर घणी,
अरज सुनो श्री श्याम धणी,
कृपा में तुम शिरोमणि,
ओ भाग्य जगाने वाले,
मेरे बाबा खाटू वाले,
श्याम बाबा खाटू वाले।।


हमको तुम तक जो पहुंचाती,
तुमसे भक्ति दान मिली,
खाटू आना जाना हुआ और,
तुमसे ही पहचान मिली,
रुकी है तुमपे मेरी नज़र,
शीश के दानी दे दो वर,
आप ही मेरे सर्वेश्वर,
करिये कुछ खेल निराले,
मेरे बाबा खाटू वाले,
श्याम बाबा खाटू वाले।।


दिल करे मैं खाटू आऊं,
और खाटू में बस जाऊं,
फिर श्याम तेरे चरणों को,
मैं छोड़ कहीं ना जाऊं,
तुम बसे जब खाटू में,
जीना मरना खाटू में,
सब कुछ अपना खाटू में,
ओ हारे के सहारे,
मेरे बाबा खाटू वाले,
श्याम बाबा खाटू वाले।।


ये भी पढ़ें : हार गया मैं इस दुनिया से लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Shyam Bhajan | दिल करे मैं खाटू आऊं | Dil Kare Main Khatu Aaun | Nirmal Singh Sisodiya | Latest Song

Share This Article