देखो रे पहली बार श्याम प्रभु जी भर कर रोये

Dekho Re Pehli Baar Shyam Prabhu Lyrics

Prakash
1 Min Read

देखो रे पहली बार श्याम प्रभु जी भर कर रोये Dekho Re Pehli Baar Shyam Prabhu Lyrics

देखो रे पहली बार,
श्याम प्रभु जी भर कर रोये,
दीन सुदामा के प्रभु ने,
असुवन से पग धोये,
असुवन से पग धोये।।


दुखी सुदामा अति निर्धन था,
वस्त्र फटे थे दुर्बल तन था,
कष्टों से व्याकुल जीवन था,
मगर सहारा एक मोहन था,
चले सुदामा मित्र से मिलने,
चिंताओं में खोए,
दीन सुदामा के प्रभु ने,
असुवन से पग धोये,
असुवन से पग धोये।


द्वारकाधीश के द्वार पे आए,
भेंट को चावल साथ में लाए,
जब नाम सुदामा अरज कराई,
प्रभु मन प्रीत उमड़ तब आई,
दौड़ के आए गले लगाए,
प्रेम से नैन भिगोए,
दीन सुदामा के प्रभु ने,
असुवन से पग धोये,
असुवन से पग धोये।


छीन के चावल भोग लगाए,
देख रुक्मणि अचरज लाए,
अनुपम स्वागत हुई बिदाई,
प्रभु की सखा से हुई जुदाई,
घर पहुँचे तो देख के वैभव,
चकित सुदामा होए,
दीन सुदामा के प्रभु ने,
असुवन से पग धोये,
असुवन से पग धोये।


देखो रे पहली बार,
श्याम प्रभु जी भर कर रोये,
दीन सुदामा के प्रभु ने,
असुवन से पग धोये,
असुवन से पग धोये।।


ये भी पढ़ें : हे गौरी नंदन करने वंदन आए तेरे द्वार

इस भजन का वीडियो देखें : Dekho Re Pehali Baar Shyam Prabhu

Share This Article