दरवाजे पे बाबा जय श्री श्याम लिख दिया भजन लिरिक्स Darwaje Pe Baba Jay Shri Shyam Likh Diya Lyrics
हमने अपने घर पे,
तेरा नाम लिख दिया,
दरवाजे पे बाबा,
जय श्री श्याम लिख दिया।।
घर में हमारे श्याम पूजा है आपकी,
घर वाले आपकी उतारते है आरती,
मोरछड़ी को आपके ही साथ रख दिया,
दरवाजें पर बाबा,
जय श्री श्याम लिख दिया।।
बच्चो को हमने तेरा भजन सीखा दिया,
खाटू के मंदिर का रास्ता दिखा दिया,
जबसे सर पे तुमने मेरे हाथ रख दिया,
दरवाजें पर बाबा,
जय श्री श्याम लिख दिया।।
सपना था मेरा जब घर मैं बनाऊंगा,
मुझसे भी पहले बाबा तुमको बिठाऊंगा,
‘मित्तल’ ने चूरमे का स्वाद चख लिया,
दरवाजें पर बाबा,
जय श्री श्याम लिख दिया।।
ये भी पढ़ें : Farz Nibha do Bhajan Lyrics अपना फर्ज निभा दो खाटू श्याम भजन
इस भजन का वीडियो यूट्यूब पर देखें : दरवाजे पे बाबा जय श्री श्याम लिख दिया – Kanhiya Mittal || Khatu Shyam Bhajan || कन्हैया मित्तल भजन (youtube.com)