डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स Damru Wale Baba Tumko Aana Hoga Lyrics
तर्ज – झिलमिल सितारों का।
डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
माँ गौरा संग गणपति जी को,
लाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।
बेलपत्र दूध बाबा,
आपको चढ़ाएँगे,
केशरिया चंदन माथे,
तिलक लगाएँगे,
भक्तो को दरश,
दिखाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।
आप तो निराले बाबा,
रूप भी निराला,
हाथ में त्रिशूल गले,
सर्पो की माला,
नंदी पे चढ़कर,
आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।
कल्याणकारी भोले,
नाथ तुम हमारे,
दुःख हो या सुख,
हम सबके सहारे,
नैया को पार,
लगाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।
देवों के देव,
महादेव आज आए,
विष को पिया है,
नीलकंठ भी कहाए,
भक्ति से शिव को,
मनाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।
डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
माँ गौरा संग गणपति जी को,
लाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।
Also Read : Rahne Do Bhole Hame Charno Ki Chhanv Mein Lyrics रहने दो भोले हमे चरणों की छाँव में भजन लिरिक्स
Watch this bhajan video on Youtube : Damru Wale Baba Tumko Aana Hoga || Sawan का सुपर Shiv Bhajan By Saurabh-Madhukar || LYRICAL VIDEO – YouTube