चलो चले हम मंदिर में किसका इंतज़ार है

Prakash
2 Min Read

चलो चले हम मंदिर में किसका इंतज़ार है Chalo Chale Hum Mandir Lyrics

आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलो चले हम मंदिर में,
किसका इंतज़ार है,
आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलों चले हम मंदिर मे,
किसका इंतज़ार है।।


मंदिर में बालाजी जी को,
हम सिन्दूर चढ़ाएंगे,
फुल चढ़ा के बाला जी को,
हम खुश करके आएंगे,
कर बालाजी से प्यार है,
करना हमें इज़हार है,
बालाजी जी तैयार है,
फिर किसकी दरकार है,
आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलों चले हम मंदिर मे,
किसका इंतज़ार है।।


बजरंगी दुनिया में राम से,
पहले पूजे जाते है,
राम बिना मेरे बजरंगी,
कहीं भी रह ना पाते है,
इन दोनों का प्यार है,
यही राम कथा सार है,
तुझको ऐतबार है,
तो तेरी नईया पार है,
आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलों चले हम मंदिर मे,
किसका इंतज़ार है।।


हारा हुआ महसूस तू करता,
पर बंदेया तू हारा नहीं,
साथ में बैठा जग का मालिक,
बंदेया तू बेसहारा नहीं,
‘मित्तल’ उठ तू हिम्मत कर,
दुनिया की ना परवाह कर,
बालाजी जी मेरे कर देते,
सबका बेडा पार है,
आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलों चले हम मंदिर मे,
किसका इंतज़ार है।।


चारों युग प्रताप है जिनका,
दुनिया में उजियाला है,
साधू संत के जो रखवाले,
बाबा घोटे वाला है,
सब संतो के प्यारे है,
सीता माँ के दुलारे है,
लक्ष्मण जिनके भईआ है,
पार लगाते नईया है,
आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलों चले हम मंदिर मे,
किसका इंतज़ार है।।


आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलों चले हम मंदिर मे,
किसका इंतज़ार है,
आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलों चले हम मंदिर मे,
किसका इंतज़ार है।।


ये भी पढ़ें : यशोमती मईया से बोले नंदलाला भजन लिरिक्स

इस भजन का वीडियो यूट्यूब पर देखें : Chalo Chale Mandir || Kanhiya Mittal || Balaji Hanuman Bhajan || कन्हैया मित्तल भजन || Mangalwar (youtube.com)

Chalo Chale Hum Mandir Bhajan

Share This Article