बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया लिरिक्स bigdi meri bana de ae shero wali maiya lyrics


बिगड़ी मेरी बनादे,
ए शेरों वाली मैया,
अपना मुझे बनाले,
ए मेहरों वाली मैया।।


दर्शन को मेरी अखियाँ,
कब से तरस रहीं हैं,
सावन के जैसे झर झर,
अखियाँ बरस रहीं हैं,
दर पे मुझे बुला ले,
ए शेरों वाली मैया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया।।


आते हैं तेरे दर पे,
दुनिया के नर और नारी,
सुनती हो सब की विनती,
मेरी मैया शेरोवाली,
मुझ को दरश दिखा दे,
ए मेहरों वाली मैया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया।।


‘शर्मा’ पे मेरी मैया,
द्रष्टि दया की कर माँ,
चरणों की धूल देकर,
‘लख्खा’ की झोली भर माँ,
मरते को अब जिलादे,
ए शेरों वाली मैया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया।।


बिगड़ी मेरी बनादे,
ए शेरों वाली मैया,
अपना मुझे बनाले,
ए मेहरों वाली मैया।।


ये भी पढ़ें : करले तु दीदार शेरा वाली का लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Bigdi Meri Bana De Devi Bhajan By Lakhbir Singh Lakkha [Full Song] Beta Bulaye (youtube.com)

bigdi meri bana de ae shero wali maiya lyrics
Share This Article