बिगड़ी बनेगी तेरी खाटू में सिर झुका ले Bigadi Banegi Teri Khatu Me Sar Jhuka Le Lyrics
Singer : Raj Pareek
तर्ज – बिगड़ी मेरी बनादे।
बिगड़ी बनेगी तेरी,
बिगड़ी बनेगी तेरी,
खाटू में सिर झुका ले,
किस्मत जगेगी तेरी,
किस्मत जगेगी तेरी,
खाटू में सिर झुका ले,
बिगडी बनेगी तेरीं,
बिगडी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले।।
दुनिया का है ये राजा
इनकी शरण में आजा,
जो पा सका ना जग से,
वो सांवरे से पा जा,
क्यों करता बन्दे देरी,
खाटू में सिर झुका ले,
बिगडी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले।।
कहती है सारी दुनिया,
कहते है सारे ज्ञानी,
मेरे साँवरे के जैसा,
दूजा ना कोई दानी,
झोली भरेगी तेरी,
झोली भरेगी तेरी,
खाटू में सिर झुका ले,
बिगडी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले।।
जलवो से हूँ मैं वाकिफ,
झूठा नहीं है किस्सा,
तेरी रहमतो का श्याम भी,
छोटा सा एक हिस्सा,
सुन ले जुबानी मेरी,
सुन ले जुबानी मेरी,
खाटू में सिर झुका ले,
बिगडी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले।।
बिगड़ी बनेगी तेरी,
बिगड़ी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले,
किस्मत जगेगी तेरी,
किस्मत जगेगी तेरी,
खाटू में सिर झुका ले,
बिगडी बनेगी तेरीं,
बिगडी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले।।
ये भी पढ़ें : इस मतलब की दुनिया में भजन लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : Khatu Me Sar Jhukale || Raj Pareek || Khatu Shyam JI Bhajan || @scibhajanofficial1