Bheruji Meri Jaan Hai Bhajan Lyrics भेरूजी मेरी जान है भजन लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

Bheruji Meri Jaan Hai Bhajan Lyrics भेरूजी मेरी जान है भजन लिरिक्स

गर तुम न सुनोगे,
तो किसको सुनाऊँगी,
मैं अपने दिल का हाल,
किसे बतालाउंगी,
गम के इस अंधियारे से,
कौन निकलेगा,
भेरू दादा मुझे तुम बिन,
कौन सम्भालेगा,
यूँ ही नही जाऊंगी खाली,
इस दर से,
ओ भेरूजी कब बिगड़ी,
मेरी बनायेगा,
आस तू ही विश्वास मेरा,
भेरूजी मेरी जान है,
तुमसे ही मेरी पहचान है।।


मेरे अपनो ने ही मुझ पर,
ये घात किया,
जल न सका मेरी
उम्मीदों का वो दिया,
तेरे किरपा ने ही,
मुझको गिरने न दिया,
दुख दर्द भरी ये दास्ता है,
तड़पे है जिया,
आये विपदाएँ आये,
चाहे जितनी मगर,
फिर भी मैंने तो बस,
तेरा ही नाम लिया,
आस तू ही विश्वास मेरा,
भेरू जी मेरी जान है,
तुमसे ही मेरी पहचान है।।


जीतूंगी हर संकट को,
मैं ना मानु हार,
जब तक ये मेरे साथ है,
भेरूजी सरकार,
ओ बाबुल अपनी लाडो की,
सुनलो ये पुकार,
मेरे दिल का हाल सुनो,
ओ मेरे पालनहार,
आये देखो मेरे,
भेरू देव आये,
‘दिलबर प्रवीण’ के दिल मे,
छाई खुशियां अपार,
‘रिया’ को है विश्वास तेरा,
भेरू जी मेरी जान है,
तुमसे ही मेरी पहचान है।।


गर तुम न सुनोगे,
तो किसको सुनाऊँगी,
मैं अपने दिल का हाल,
किसे बतालाउंगी,
गम के इस अंधियारे से,
कौन निकलेगा,
भेरू दादा मुझे तुम बिन,
कौन सम्भालेगा,
यूँ ही नही जाऊंगी खाली,
इस दर से,
ओ भेरूजी कब बिगड़ी,
मेरी बनायेगा,
आस तू ही विश्वास मेरा,
भेरूजी मेरी जान है,
तुमसे ही मेरी पहचान है।।


Also Read : Mere Shiv Shankar Mahakal Lyrics मेरे शिव शंकर महाकाल भजन लिरिक्स

Watch this bhajan video on Youtube: भेरुजी मेरी जान है || BHERUJI MERI JAAN HAI || NAKODA BHERUJI SONGS || RIYA JAIN || NAKODA JI SONGS (youtube.com)

Bheruji Meri Jaan Hai Bhajan

Share This Article