श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं आरती लिरिक्स

Prakash
1 Min Read

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं आरती लिरिक्स

श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं,
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊँ।।

* * * * *

मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे,
न्यारी बंसी मेरो मन मोहे,
देख छवि को मै बलिहारी जाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।।

* * * * *

चरणों से निकली गंगा प्यारी,
जिसने सारी दुनिया तारी,
उन चरणों के मै दर्शन पाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।।

* * * * *

दास अनाथ के नाथ आप हो,
दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो,
हरी चरणों में मै शीश झुकाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।।

* * * * *

श्री हरीदास के प्यारे तुम हो,
मेरे मोहन जीवन धन हो,
देख युगल छवि बलि बलि जाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।।

* * * * *

श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं,
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊँ।।

* * * * *

Share This Article