बाबा ऐसा मंत्र मार दे मेरे लिरिक्स

Baba Aisa Mantar Mar De Lyrics

Prakash
2 Min Read

बाबा ऐसा मंत्र मार दे मेरे लिरिक्स Baba Aisa Mantar Mar De Lyrics

बाबा ऐसा मंत्र मार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
ओ बाबा लखदातार,
मने घेरया कष्ट हजार,
इक इक गिणवा दूँ सारे,
मने लागी नज़र उतार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा ऐसा मन्त्र मार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे।।


मेरे घर में घुसी कंगाली,
मेरा पेट जेब दोनों ख़ाली,
मिलता ना तुम्हारा राशन,
माथा पीटे घर वाली,
मेरा सारा कर्ज उतार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा ऐसा मन्त्र मार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे।।


बाबा कर दे एक सिग्नेचर,
मेरे सर का टाल शनिश्चर,
दरकार है एक कोठी की,
संग इम्पोर्टेड फर्नीचर,
मेरा बैंक बैलेंस सुधार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा ऐसा मन्त्र मार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे।।


आने जाने की सवारी,
तू दे दे रे गिरधारी,
सारी उमर घसीटी साइकिल,
मेरी कमर टूट गई सारी,
अब तो एक ऑडी कार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा ऐसा मन्त्र मार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे।।


अब खोल दे अपना लॉकर,
मेरा सॉलिड बना दे फ्यूचर,
लक्ष्मी कुबेर तेरे कैशियर,
फाइनेंश का नहीं तुझे डर,
‘लक्खे’ का काळजा ठार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा ऐसा मन्त्र मार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे।।


बाबा ऐसा मंत्र मार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
ओ बाबा लखदातार,
मने घेरया कष्ट हजार,
इक इक गिणवा दूँ सारे,
मने लागी नज़र उतार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा ऐसा मन्त्र मार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे।।


ये भी पढ़ें : शीश के दानी महाबलवानी भजन लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : बाबा ऐसा मंत्र मार दे – श्याम बाबा जी का सुपरहिट भजन – Lakhbir Lakha Song 2022

Share This Article