ऐसा है मेरा सांवरिया भजन लिरिक्स

Aisa Hai Mera Sanwariya Lyrics

Prakash
1 Min Read

ऐसा है मेरा सांवरिया भजन लिरिक्स Aisa Hai Mera Sanwariya Lyrics

साया बनकर हर पल मेरे,
साथ चलता है,
माँ बाबुल के जैसे मेरा,
ध्यान रखता है,
मेरी आँख का हर एक आंसू,
अपने हाथ से पोछे,
मेरे कल की मुझसे ज़्यादा,
सांवरा ही सोचे
ऐसा है मेरा साँवरिया,
ऐसा है मेरा साँवरिया।।


बिन बोले हर कारज अपने,
आप करता है,
मेरे दोष भूलाकर हरदम,
माफ़ करता है,
जब भी मुझको पड़ी ज़रूरत,
इक पल नहीं गंवाया,
‘सोनू’ मन की पीड़ समझी,
छोड़ सिंहासन आया,
ऐसा है मेरा साँवरिया,
ऐसा है मेरा साँवरिया।।


छोड़ के चिंता अपने मन में,
ये विश्वास जगा,
तेरा जीवन तुझसे बेहतर,
श्याम संभालेगा
इसके हवाले कर के कह दे,
तेरा काम तू जाने,
आया है आता रहेगा,
तेरी लाज बचाने,
ऐसा है मेरा सांवरिया,
ऐसा है मेरा साँवरिया।।


ये भी पढ़ें : मेरी सांसे किसी तरह तुम्हारे काम आ जाएँ लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Aisa Hai Mera Sanwariya | साया बनकर हर पल मेरे साथ चलता है – ऐसा है मेरा सांवरिया by Reshmi Sharma

Share This Article