आपके श्री चरणों में उमर कट जाए ये सारी aapke shri charno me lyrics
तर्ज – थोड़ा सा प्यार हुआ है।
आपके श्री चरणों में,
उमर कट जाए ये सारी,
जिधर भी देखूँ दीखे,
जिधर भी देखूँ दीखे,
युगल छवि श्याम तिहारी,
आपके श्री चरणो में,
उमर कट जाए ये सारी।।
श्याम तुम स्वामी मेरे,
स्वामिनी राधे रानी,
युगल चरणों को निहारत,
कटे मेरी जिंदगानी,
मैं तो बस चाकर तेरा,
चाकरी लागे प्यारी,
आपके श्री चरणो में,
उमर कट जाए ये सारी।।
पाव मे बाँध घुंघरू,
हाथ करताल लिया है,
नयन मे छवि बसाके,
नयन मे छवि बसाके,
तुम्हे ही याद किया है,
नाचू कीर्तन मे तेरे,
नाचे ज्यूँ मीरा प्यारी,
आपके श्री चरणों मे,
उमर कट जाए ये सारी।।
बताओ कबहुँ मिलोगे,
हम से ए गिरवर धारी,
हम तेरे दर्श दीवाने,
दरश दे दो गिरधारी
बिता देंगे हम जीवन,
बिता देंगे हम जीवन,
लेके एक आस तुम्हारी,
आपके श्री चरणो में,
उमर कट जाए ये सारी।।
दूर अब तुमसे रहना,
नही मंजूर है मुझको,
पास तुम्हे आना पड़ेगा,
सुनो आई प्यारे तुमको,
‘नंदू’ दिलदार दिलो पे,
‘नंदू’ दिलदार दिलो पे,
लगी बस छाप तुम्हारी,
आपके श्री चरणों मे,
उमर कट जाए ये सारी।।
आपके श्री चरणों मे,
उमर कट जाए ये सारी,
जिधर भी देखूँ दीखे,
जिधर भी देखूँ दीखे,
युगल छवि श्याम तिहारी,
आपके श्री चरणों में,
उमर कट जाए ये सारी।।
ये भी पढ़ें : मुझे दे दर्शन गिरधारी रे लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : Shree Charan श्री चरण | New Shyam Bhajan | Kanhiya Mittal | Saawariya | Khatu Shyam Ji Song (youtube.com)