जिसकी नैया श्याम भरोसे भजन लिरिक्स Jiski Naiya Shyam Bharose Bhajan Lyrics

Prakash
2 Min Read

Jiski Naiya Shyam Bharose Bhajan Lyrics

मत घबराना तू, संकट आएँगे,
मत घबराना तू, संकट आएँगे,
संकट भी एक दिन, जान ये जाएंगे,
तू है प्रेमी श्याम धणी का,
तुझपे असर ना होगा,
बाल ना बांका होगा,
देर भले हो जाए गाडी,
छूट नहीं सकती है,
ओ नैया डूब नहीं सकती है,
जिसकी नैया श्याम भरोसें,
डोल भले सकती है,
डूब नहीं सकती है।।

* * * * *

दर्द भरे बादल, जब घिर जाएंगे,
दर्द भरे बादल, जब घिर जाएंगे,
साथ जो थे हरदम, नजर ना आएँगे,
उन घड़ियों में खाटु वाला,
लीले चढ़ जाएगा,
पल में वो आएगा,
नजर ना आएँगे,
उन घड़ियों में खाटु वाला,
लीले चढ़ जाएगा,
आया है आएगा,
भरी सभा में उनकी इज्जत,
लूट नहीं सकती है,
ओ नैया डूब नहीं सकती है,
जिसकी नैया श्याम भरोसें,
डोल भले सकती है,
डूब नहीं सकती है।।

* * * * *

इनकी कृपा होगी, जीवन महकेगा,
सूना घर तेरा, एक दिन चमकेगा,
तुझ पर ताना कसने वाले, कुछ ना कह पाएंगे,
चुप वो हो जाएंगे,
‘शुभम रूपम’ किस्मत भी उनसे,
रूठ नहीं सकती है,
जिसकी नैया श्याम भरोसें,
डोल भले सकती है,
डूब नहीं सकती है।।

* * * * *

जिसकी नैया श्याम भरोसे,
जिसकी नैया श्याम भरोसें,
डोल भले सकती है,
डूब नहीं सकती है।।

* * * * *

Also Read : श्याम तेरी तस्वीर सिरहाने रख कर सोते है भजन लिरिक्स Shyam Teri Tasveer Bhajan Lyrics

Watch this bhajan video on Youtube : https://youtu.be/C3Ou8qWjh68?si=Fx8Rigiei5QNuWPo

Share This Article