किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार लिरिक्स Kismat Walo Ko Milta Hai Shyam Lyrics
किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।।
* * * * *
जो भी गया है,
श्याम प्रभु के द्वार,
पाया उसने,
सांवलिये का प्यार,
एक झलक,
जिसको भी मिल जाये,
महक उठे मन,
बगिया खिल जाये
खाली झोली जो लाये,
खाली झोली जो लाये,
भरता भण्डार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।।
* * * * *
कलयुग में बस,
एक सहारा है,
खाटू वाला,
श्याम हमारा है,
चारों तरफ,
दरबार की चर्चा है,
हाथों हाथ ये,
देता पर्चा है,
ऐसा ये देव दयालु,
ऐसा ये देव दयालु,
है लखदातार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।।
* * * * *
दुखड़े अपने,
इन्हें सुना जाओ,
‘संजू’ श्याम,
शरण में आ जाओ,
बिगड़ी बातें,
श्याम बनायेगा,
जब भी पुकारो,
दौड़ा आयेगा,
पल भर की देर करे ना,
पल भर की देर करे ना,
ऐसा दिलदार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।।
* * * * *
किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।।
* * * * *
ये भी पढ़ें :
आएगा मेरा सांवरा दिल से बुला के देख | Aayega Mera Saanwara Dil Se Bula Ke Dekh Lyrics