तूने दिया मुझे मेरी औकात से ज्यादा लिरिक्स

Tune Diya Mujhe Meri Aukat Se Jyada Lyrics

Prakash
1 Min Read

तूने दिया मुझे मेरी औकात से ज्यादा लिरिक्स Tune Diya Mujhe Meri Aukat Se Jyada Lyrics

मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा,
तूने दिया मुझे मेरी,
औकात से ज्यादा,
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा।।


मेरे श्याम तेरे नाम ने,
तकदीर बना दी,
मेरे हाथ में नहीं थी जो,
वो लकीर बना दी,
बरसीं है तेरी रहमतें,
बरसात से ज्यादा,
तूने दिया मुझें मेरी,
औकात से ज्यादा,
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा।।


तू साथ है तो सांवरे,
डर हार का नहीं,
इस मन में मोह मोहना,
संसार का नहीं,
अब कुछ भी नहीं चाहिए,
तेरे साथ से ज्यादा,
तूने दिया मुझें मेरी,
औकात से ज्यादा,
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा।।


‘संदीप’ दिल में अब कोई,
तृष्णा नहीं रही,
बाकी कोई भी आरज़ू,
कृष्णा नहीं रही,
जो ख़त्म ना हो ऐसी,
मुलाक़ात से ज्यादा,
तूने दिया मुझें मेरी,
औकात से ज्यादा,
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा।।


मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा,
तूने दिया मुझे मेरी,
औकात से ज्यादा,
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा।।


ये भी पढ़ें : बेगा घरा आओ बाबा श्याम भजन लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Latest Krishna Bhajan 2021 | Aukaat Se Zyada | Sandeep Bansal

Share This Article