जो प्रेम गली में आए नहीं लिरिक्स

Jo Prem Gali Me Aaye Nahi Lyrics

Prakash
2 Min Read

जो प्रेम गली में आए नहीं लिरिक्स Jo Prem Gali Me Aaye Nahi Lyrics

जो प्रेम गली में आए नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं,
वो प्रेम निभाना क्या जानें,
जो प्रेम गली में आए नही।।


जो वेद पढ़े और भेद करे,
मन में नहीं निर्मलता आए,
कोई कितना भी चाहे ज्ञान कहे,
भगवान को पाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं।।


ये दुनिया गोरख धंधा है,
सब जग माया में अँधा है,
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं,
वो रूप बताना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं।।


जिस दिल में ना पैदा दर्द हुआ,
वो जाने पीर पराई क्या,
मीरा है दीवानी मोहन की,
संसार दीवाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं।।


जो प्रेम गली में आए नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं,
वो प्रेम निभाना क्या जानें,
जो प्रेम गली में आए नही।।


ये भी पढ़ें : देखो रे पहली बार श्याम प्रभु जी भर कर रोये

इस भजन का वीडियो देखें : झूम उठेंगे ये भजन सुनके ।। जो प्रेम गली में आए नहीं।। Shyam Singh।।Jo Prem Gali Me।।Rajan Ji Maharaj

Share This Article