हो जाए तुमसे दिल की बातें लिरिक्स

Ho Jaye Tumse Dil Ki Baatein Lyrics

Prakash
2 Min Read

हो जाए तुमसे दिल की बातें लिरिक्स Ho Jaye Tumse Dil Ki Baatein Lyrics

हो जाए तुमसे दिल की बातें,
कट जाए सारी दुःख की रातें,
जब जब प्रेम से बाबा,
हमसे नैन मिलाते हो,
तुम धीर बंधाते हो,
हमको राह दिखाते हो,
हारे सहारे श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
हो शीश के दानी श्याम,
कलयुग अवतारी श्याम।


खाटू बुलाया जब जब तूने,
मन में ज्योति जली है,
तेरी कृपा से इस जग में,
मुझे सच्ची राह मिली है,
जब जब हिम्मत हारूं,
जब जब हिम्मत हारूं,
उंगली पकड़ चलाते हो,
तुम धीर बंधाते हो,
हमको राह दिखाते हो,
हारे सहारे श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
हो शीश के दानी श्याम,
कलयुग अवतारी श्याम।


श्याम दर्शन से तेरे,
हिम्मत मिलती,
मिलता तेरा सहारा है,
तेरी राह पे चलने वाला,
कभी ना हिम्मत हारा है,
मन के हारे हार है तेरी,
मन के हारे हार है तेरी,
सबक सिखाते हो,
तुम धीर बंधाते हो,
हमको राह दिखाते हो,
हारे सहारे श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
हो शीश के दानी श्याम,
कलयुग अवतारी श्याम।


नाम तुम्हारा लेकर जब जब,
कोई काम किया है,
श्याम तुम्हारी किरपा ने,
अच्छा परिणाम दिया है,
‘रोमी’ जैसे नालायक को,
रोमी जैसे नालायक को,
गले लगाते हो,
तुम धीर बंधाते हो,
हमको राह दिखाते हो,
हारे सहारे श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
हो शीश के दानी श्याम,
कलयुग अवतारी श्याम।


हो जाए तुमसे दिल की बातें,
कट जाए सारी दुःख की रातें,
जब जब प्रेम से बाबा,
हमसे नैन मिलाते हो,
तुम धीर बंधाते हो,
हमको राह दिखाते हो,
हारे सहारे श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
हो शीश के दानी श्याम,
कलयुग अवतारी श्याम।


ये भी पढ़ें : मैं दास गरीब हूँ सांवरिया लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : हो जाये तुमसे दिल की बातें | Ho Jaye Tumse Dil Ki Baatein | Sardar Romi ji | Khatu Shyam ji bhajan

Share This Article