तेरी दया से चलता गुजारा बाबा हमारा Teri Daya Se Chalta Gujara Baba Hamara Lyrics
Singer – Sanjay Mittal Ji
तर्ज : तेरी जवानी तपता महीना
तेरी दया से,
चलता गुजारा बाबा हमारा,
विपदा में तू ही,
बना है सहारा बाबा हमारा।।
सोते या उठते मुख से हमारे,
तेरा नाम निकले,
बदले तो बदले चाहे जमाना,
पर तू ना बदले,
भंवर से हमेशा,
कश्ती को बाबा तूने निकाला,
तेरी दया सें।।
हमने किया है खुद को दयालु,
तेरे हवाले,
चिंता करे क्यों तूफां में नैया,
तू ही सम्भाले,
भटके को देता ओ लीले वाले,
तू ही किनारा,
तेरी दया सें।।
यही है तमन्ना चौखट से तेरी,
कभी ना जुदा हो,
करुणा के सागर दीनों पे यूँ ही,
करुणा सदा हो,
‘हर्ष’ मिले बस हर इक जनम में,
दर ये तुम्हारा,
तेरी दया सें।।
तेरी दया से,
चलता गुजारा बाबा हमारा,
विपदा में तू ही,
बना है सहारा बाबा हमारा।।
ये भी पढ़ें : लेकर तुम चिंताएं मेरी रख लो अपने पास
इस भजन का वीडियो देखें : तेरी दया से चलता गुजरा | Teri Daya Se Chalta Gujara Baba Hamara | Shyam Bhajan | Sanjay Mittal