सांवरे तुमको पाना बता क्या करे लिरिक्स Sanware Tumko Pata Bata Kya Kare Lyrics
तर्ज – साथिया नहीं जाना जी ना लगे।
दिल तेरा दीवाना बता क्या करे,
सांवरे तुमको पाना बता क्या करे,
साँवरे तुमको पाना बता क्या करे,
ये दिल तेरा दीवाना बता क्या करे,
सांवरे तुमको पाना बता क्या करे।।
जो भी कहोगे वो ही करूँगा,
ये मेरा तुमसे है वादा,
जो भी कहोगे वो ही करूँगा,
ये मेरा तुमसे है वादा,
अपना तुमको माना,
बता क्या करे,
साँवरे तुमको पाना बता क्या करे,
ये दिल तेरा दीवाना बता क्या करे,
सांवरे तुमको पाना बता क्या करे।।
कहाँ तुम कन्हैया कहाँ मैं कन्हैया,
कोई मैल नहीं है,
कहाँ तुम कन्हैया कहाँ मैं कन्हैया,
कोई मैल नहीं है,
लेकिन दिल ना माने,
बता क्या करे,
साँवरे तुमको पाना बता क्या करे,
ये दिल तेरा दीवाना बता क्या करे,
सांवरे तुमको पाना बता क्या करे।।
दिल तेरा दीवाना बता क्या करे,
सांवरे तुमको पाना बता क्या करे,
साँवरे तुमको पाना बता क्या करे,
ये दिल तेरा दीवाना बता क्या करे,
सांवरे तुमको पाना बता क्या करे।।
ये भी पढ़ें : आना मदन गोपाल हमारे घर कीर्तन में लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : साथिया नही जाना जी ना लगे | साँवरे तुमको पाना | Mukesh Kumar Bhajan | Latest Krishna Bhajan