लूट गया सरकार मेरा अपने भक्तों के लिए

Lut Gaya Sarkar Mera Apne Bhakton Ke Liye Lyrics

Prakash
2 Min Read

लूट गया सरकार मेरा अपने भक्तों के लिए Lut Gaya Sarkar Mera Apne Bhakton Ke Liye Lyrics

लूट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए,
अपने भक्तों के लिए श्याम,
अपने भक्तों के लिए,
हार भी जाता है बाबा,
अपने भक्तों के लिए,
लूट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।


रोते रोते जो भी जाता,
श्याम के दरबार में,
रोतों को पल में हँसाता,
अपने भक्तों के लिए,
लुट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।


सोना चांदी हिरे मोती,
से कभी ना रीझता,
भावों के खातिर ही बिकता,
अपने भक्तों के लिए,
लुट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।


पापी से भी पापी को भी,
मिलती माफ़ी है यहाँ,
है पिघलता आंसुओ से,
अपने भक्तों के लिए,
लुट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।


हैं जरुरत गर हमें तो,
श्याम भी पीछे नहीं,
इक कदम पर सौ बढ़ाता,
अपने भक्तों के लिए,
लुट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।


ले के गम खुशियां जो दे दे,
ऐसा दानी है कहाँ,
कुछ भी कर सकता है ‘निर्मल’,
श्याम भक्तो के लिए,
अपने भक्तों के लिए,
लुट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।


लूट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए,
अपने भक्तों के लिए श्याम,
अपने भक्तों के लिए श्याम,
हार भी जाता है बाबा,
अपने भक्तों के लिए,
लूट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।


ये भी पढ़ें : काल रात ने सपणो आयो भजन लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : सांवरा का बहुत ही दर्द भरा भजन – “लुट गया सरकार मेरा अपने भक्तो के लिए” – संजय मित्तल #Saawariya

Share This Article