प्यार करता है बांके बिहारी जमाना लिरिक्स

Pyar Karta Hai Banke Bihari Jamana Lyrics

Prakash
2 Min Read

प्यार करता है बांके बिहारी जमाना लिरिक्स Pyar Karta Hai Banke Bihari Jamana Lyrics

प्यार करता है बांके बिहारी,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
राधा रसिक बिहारी तुमसे,
प्यार करता हूँ,
हर पल पल हर क्षण क्षण,
इंतजार करता हूँ,
बड़ी देर भई आजा आजा आजा,
आई याद तेरी आजा आजा आजा,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता।


हम है तुम्हारे और तुम हो हमारे,
तुम ही हो भक्तों के प्राणन प्यारे,
दिल कहता है बांके बिहारी,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता।


दर पे तुम्हारे झुके सारा जमाना,
सारा जमाना तेरा हुआ है दीवाना,
तुम्हे चाहता है बांके बिहारी,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता।


बांकी अदाओं से जग किया घायल,
मैं भी बना हूँ तेरे प्यार में पागल,
नाज करता है बांके बिहारी,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता।


प्यार करता है बांके बिहारी,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
राधा रसिक बिहारी तुमसे,
प्यार करता हूँ,
हर पल पल हर क्षण क्षण,
इंतजार करता हूँ,
बड़ी देर भई आजा आजा आजा,
आई याद तेरी आजा आजा आजा,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता।


ये भी पढ़ें : जो भी आये तेरे द्वार होता उसका बेडा पार लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : प्यार करता हैं बांके बिहारी जमाना तुम्हे प्यार करता | 14.5.2022 | फगवाड़ा पंजाब | @VrajBhav

Pyar Karta Hai Banke Bihari Jamana Lyrics
Share This Article