Shyam Bhajan डॉट कॉम भजनो का ऐसा संग्रह रखने वाली वेबसाइट है जो हर सनातनी के हृदय में बसी है। इस वेबसाइट को बनाने का मेरा उद्देश्य यही है की हर सनातनी हिन्दू भाई बहन तक में भजनो के बोल पहुंचा सकू। इस वेबसाइट पर दिए गए भजन उनके बोल के साथ साथ वीडियो भी जोड़ा गया है ताकि आप उस भजन की लय समझ सकें। इसलिए उन भजनो के यूट्यूब वीडियो के लिंक भी निचे पोस्ट में डाले गए है।
भजन ऐसा माध्यम है जिस से भगवन को पाया जा सकता है। भगवन को अगर आपको खुश करना है तो भजन ही उसका सबसे सरल तरीका है।
यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी है क्यों की किसी भी भजन संध्या कार्यक्रम में कीर्तन में आपको अगर गाने का अवसर मिले तो आप इस वेबसाइट को खोल कर आपने पसंदीदा भजन के बोल देख सकते हैं।